The third phase of clinical trials for the coronavirus vaccine, Covaxin, has started. The Vice Chancellor of Aligarh Muslim University (AMU) Professor Tariq Mansoor got himself registered to be the first volunteer for the trials.
दुनियाभर समेत भारत में भी कोरोना वैक्सीन की ट्रायल जोरों से चल रही है. भारत में कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है जिसके दो चरण सफतलता पूवर्क पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे की तैयारी है जिसके लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मंगलवार को जेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में - कोवैक्सीन के तीसरे चरण में टीके के पहले वॉलिंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वॉलिंटियर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार को अस्पताल में शुरू हुई जो एएमयू से संबद्ध है। बाद में वॉलिंटियर्स को टीका लगाया जाएगा।
#CoronavirusVaccine #Covaxin #OneindiaHindi